हाल ही में खबर आई थी कि Vivo अपनी Z-सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन भारत में जल्द ही लॉन्च कर सकता है। इसके अलावा इससे पहले इस स्मार्टफोन का डिजाइन भी ऑनलाइन देखा जा चुका है। अभी तक इस अपकमिंग स्मार्टफोन का मॉडल नेम सामने नहीं आया था, लेकिन अब Vivo ने इस अपकमिंग Z-Series स्मार्टफोन का मॉडल नेम और कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशंस का खुलासा कर दिया है। Vivo का यह Z-Series स्मार्टफोन भारत में Vivo Z1 Pro के नाम से लॉन्च किया जाएगा।
हाल ही में Vivo ने चीन में Z5x को लॉन्च किया था और पिछले कुछ समय से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि Vivo भारत में भी इसी स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है, लेकिन अब कंपनी ने खुद साफ कर दिया है कि यह अपकमिंग स्मार्टफोन Z1 Pro के नाम से लॉन्च किया जाएगा। हालांकि ऐसा हो सकता है कि यह स्मार्टफोन Z5x का ही रिब्रांडेड वर्जन हो।
Vivo द्वारा आज यह भी घोषित किया गया है कि यह स्मार्टफोन Flipkart स्पेशल होगा। इसके अलावा कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशंस को टीज किया है। Vivo का यह अपकमिंग स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7 series के प्रोसेसर के साथ आएगा। यदि हम Vivo Z5x की बात करें तो उस स्मार्टफोन में भी Snapdragon 710 SoC दिया गया है। इसके अलावा कंपनी का कहना है कि इस स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी होगी। यदि हम Vivo Z5x की बात करें तो उसमें कंपनी ने 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी है।
Vivo ने Z1 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप और इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा शामिल होने की बात कही है और आपको बता दें कि और कुछ ऐसे ही फीचर्स Vivo Z5x में भी शामिल है। Vivo Z1 Pro और Vivo Z5x में यह सभी समानताएं देखी जाए तो ऐसा हो सकता है कि Vivo भारत में Z5x को Z1 Pro के नाम से लॉन्च कर रहा हो। फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफोन की सटीक स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया है। ऐसे में हमारा यह अंदाजा सही है या नहीं इसके लिए हमें Vivo V1 Pro के भारत में लॉन्च होने का इंतजार करना होगा।
Comments
Post a Comment