Reliance Jio, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया को टक्कर देने के लिए BSNL ने कमर कस ली है। अपने नए टैरिफ प्लान्स से यूजर्स को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। BSNL अपने पुराने प्लान्स से ही इन प्राइवेट कंपनियों को टक्कर दे रही है।
बात अगर कंपनी के 1,699 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की करें तो इसमें यूजर्स को कुल 1095जीबी डेटा दिया जा रहा है। 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में यूजर्स को 250 मिनट की कैपिंग के साथ डेली अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग दी जा रही है। प्लान में रोज 100 फ्री एसएमएस के साथ दो महीने के लिए पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन बेनिफिट भी मिलता है।
इस प्लान में यूजर्स को रोज 3जीबी डेटा मिलता है। इस हिसाब से 365 दिन में यह कुल 1095जीबी हो जाता है। शुरुआत में यह प्लान डेली 2जीबी डेटा के साथ आता था, लेकिन नए ऑफर के तहत कंपनी इसमें 1जीबी एक्स्ट्रा डेटा दे रही है। 30 नवंबर 2019 तक इसी प्लान में यूजर्स को रोज 3.5जीबी डेटा ऑफर किया जाता था।
बीएसएनएल (bsnl) ने हाल में चेन्नै और तमिल नाडु सर्कल के लिए 1,999 रुपये वाले ऐनुअल प्लान को फिर से लाइव कर दिया है। 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में भी रोज 3जीबी डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी इस प्लान के साथ रोज 100 फ्री एसएमएस और 250 मिनट की कॉलिंग दे रही है। इतना ही नहीं, इस प्लान को सब्सक्राइब कराने वाले यूजर्स को एक साल के लिए SonyLIV का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है
Comments
Post a Comment